देखिए कोरोना के राज्यवार आंकड़े
देश में कोरोनावायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच चार दिनों में एक लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 27 हज़ार 114 नए मामले मिले जबकि 519 लोग मारे गए. नया आंकड़ा सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या आठ लाख 20 हज़ार 916 हो गई है. वहीं कुल मौतों की तादाद 22 हज़ार 123 हो गई है.