ईरान की उप राष्ट्रपति मासूमेह इब्तेकार कोरोना वायरस की चपेट में

by GoNews Desk Feb 29, 2020 • 11:11 AM Views 2597

चीन के वुहान से निकलकर दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहे खतरनाक कोरोनावायरस ने अब ईरान की उप राष्ट्रपति मासूमेह इब्तेकार को अपनी चपेट में ले लिया हैं। ईरान में कोरोनावायरस से अभी तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनोश जहांपौर ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेस में वायरस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोनावायर से अभी तक संक्रमण के 245 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लैब में वायरस के संक्रमण की जांच चल रही है। आने वाले दिनों में मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखने को मिल सकती है।

तो वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने मक्का-मदीना में उमरा पर आने वाले दूसरे देशों के नागरिको की एंट्री पर फिलहाल बैन लगा दिया है। वहां के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने सभी देशों के एंट्री वीजा को निलंबित करने का फैसला लिया है। साथ ही अपने देश के लोगों को भी हिदायत देते हुए कहा कि वो कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की यात्रा पर ना जाएं।