निशुल्क इलाज सुविधा के लिये, सरकार नहीं दे पाई है बकाया 1400 करोड़

by Ankush Choubey Aug 17, 2019 • 02:16 PM Views 2128

सरकारी अस्पतालों के बुरे हाल की भरपाई करने के लिए प्राईवेट अस्पतालों की मदद ली जाती है। लेकिन अब सीजीएचएस और ईसीएचएस के तहत इलाज की सुविधा देने वाले बड़े- बड़े प्राईवेट अस्पताल सरकार से सरकारी योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज की राशि की मांग कर रहे हैं। प्राईवेट अस्पतालों का सरकार पर 1400 करोड़ रुपये बकाया है।