कोरोना से अलग बीमारियां भी देश के लिए बड़ा ख़तरा, ध्यान देने की ज़रूरत
देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है और देश की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था हालातों को संभालने में लगी हुई है। ऐसे में कोरोना वायरस से अलग सैंकड़ों ऐसी बीमारियां है जिनका ख़तरा बढ़ रहा है और इनसे मरने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा है। कोरोना वायरस की वजह से अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है क्युकी देश का स्वास्थ्य ढांचा इतना मजबूत नहीं है।
ऐसी कई बीमारी है जैसे हृदय रोग, टीबी, सांस की बीमारी, कैंसर इत्यादि से साल भर में लाखों लोगों की मौत होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सलाह दी है कि कोरोना महामारी से लड़ाई के साथ-साथ बाकी बीमारियों पर भी ध्यान देने की सख़्त ज़रुरत है। देखिये ये ख़ास रिपोर्ट