Coronavirus: इन राज्यों में R-Count 1 के पार; लोगों पर संक्रमण का ख़तरा ज़्यादा

by GoNews Desk Oct 13, 2021 • 07:05 PM Views 1178

भारत में कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आर वेल्यू 1 के पार चली गई है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, गुजरात और लद्दाख शामिल हैं। पांचों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में आर वैल्यू क्रमशः 1.03, 1.19, 1.01, 1.03, और 1.15 है।  आर वेल्यू वह दर होती है जिस दर से संक्रमण लोगों के बीच फैलता है। आर-काउंट के 0.95 होने का मतलब है कि औसतन 100 संक्रमित लोग आगे 95 लोगों तक संक्रमण फैलाते हैं। आर-काउंट का 1 से कम होने का मतलब है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या पिछले समय के मुकाबले कम है और संक्रमित मामले कम हो रहे हैं।

हाल ही के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में 11 अक्टूबर तक आर वैल्यू सबसे ज़्यादा थी जबकि इस राज्य में कोरोना के खिलाफ बड़ी सफलता यानि कोविड वैक्सीन से सिर्फ 12 फीसदी लोग ही पूर्ण टीकाकृत हुए हैं जबकि सिर्फ 38 फीसदी आबादी को कोरोना की कम से कम एक खुराक मिली है। 

राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो भारत में कोरोना के दैनिक मामले कम हो रहे है। पिछले सात दिन में प्रति 1 लाख लोगों पर सिर्फ 9 संक्रमित मरीज सामने आए हैं और देश में दूसरी लहर के पीक के मुकाबले सिर्फ 5 फीसदी नए मामले सामने आ रहे हैं।