लापरवाही की तो कोरोना की महामारी बदतर हो जाएगी: डब्लूएचओ
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने सोमवार को चेतावनी दी है. डब्लूएचओ के प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा कि अगर ठोस क़दम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी.
डॉ टेड्रोस ने कहा कि कई देशों में कोरोना महामारी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया के कई सारे देश कोरोना से निपटने के मामले में ग़लत दिशा में जा रहे हैं. इससे साफ है कि जरूरी सावधानियों का पालन नहीं किया जा रहा.