लापरवाही की तो कोरोना की महामारी बदतर हो जाएगी: डब्लूएचओ

by GoNews Desk Jul 15, 2020 • 08:17 AM Views 3224

दुनियाभर में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने सोमवार को चेतावनी दी है. डब्लूएचओ के प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा कि अगर ठोस क़दम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी.

डॉ टेड्रोस ने कहा कि कई देशों में कोरोना महामारी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया के कई सारे देश कोरोना से निपटने के मामले में ग़लत दिशा में जा रहे हैं. इससे साफ है कि जरूरी सावधानियों का पालन नहीं किया जा रहा.