कोरोना ने 14 हज़ार से ज़्यादा जानें लीं, चौथे दिन भी तकरीबन 15 हज़ार नए मरीज़ मिले

by GoNews Desk Jun 23, 2020 • 12:10 PM Views 2295

देशभर में कोरोना जांच की क्षमता बढ़ते ही कोरोना संक्रमित मरीज़ों की बाढ़ आ गई है. लगातार चौथे दिन लगभग 15 हज़ार कोरोना संक्रमित मरीज़ देश के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4 लाख 40 हज़ार 215 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 14 हज़ार के ऊपर पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 78 हज़ार 14 हो गई है.