देश में पिछले 24 घंटे में 89,129 नए कोरोना संक्रमण के मामले, 714 मौतें

by GoNews Desk Apr 03, 2021 • 02:00 PM Views 2533

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने पैर पसार रही है. भारत में कोरोना के नए दैनिक मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 89,000 से अधिक मामले देखने को मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में कोविड के 89,129 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 714 लोगों को मौत हुई है जबकि  44,202 लोग संक्रमण से उभरे हैं.