“भारत में रोज़ होंगे 14 लाख संक्रमित”! केंद्र की ऑमिक्रॉन पर चेतावनी, ब्रिटेन से तुलना

by GoNews Desk Dec 18, 2021 • 06:12 PM Views 2188

भारत के नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने शुक्रवार को ऑमिक्रॉन को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऑमिक्रॉन भारत में तेज़ी से फैल रहा है और ब्रिटेन और फ्रांस में नए वेरिएंट के सामने आने के बाद देखे जा रहे मरीज़ों की संख्या की तुलना अगर भारत की आबादी से की जाए तो यहां लाखों की संख्या में संक्रमित सामने आ सकते हैं। भारत में अब तक ऑमिक्रान के 101 मरीज़ सामने आए हैं जबकि यूके में नए वेरिएंट के 3,201 नए मामले पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 14,909 पर पहुंच गई है।

वेरिएंट के नए मामलों से हटकर यूके इस समय कोरोना के मामलों में बढ़ा इज़ाफा देख रहा है, वहां 24 घंटों में रिकॉर्ड 93,095 केस दर्ज किए गए। यहां तक कि वहां रोज़ सामने आ रहे नए संक्रमितों में से 2.4 फीसदी सिर्फ़ ऑमिक्रान के हैं। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वहां नया वेरिएंट बिजली की तरह फैल रहा है। अलजज़ीरा के मुताबिक़ फ्रांस में औसतन करीब़ 51,000 मरीज़ सामने आ रहे हैं जबकि गुरूवार को 60,866 नए मामले दर्ज किए गए। 

इसे लेकर नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने चेतावनी दी और कहा कि अगर यूके में संक्रमण के फैलने की दर से भारत की तुलना की जाए तो यहां रोज़ 14 लाख कोविड केस दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि फ्रांस में 65,000 मामले सामने आए हैं। अगर ऐसा प्रकोप भारत में भी सामने आया तो देश की जनसंख्या के हिसाब से यहां रोज़ नए 13 लाख संक्रमित होंगे।