भीषण चक्रवाती तूफ़ान निवार आने के पहले तमिलाडु में तेज़ बारिश, हाई अलर्ट पर एनडीआरएफ़
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ तूफान निवार तमिलनाडु के तट से टकराने के पहले ही खतरनाक हो चला है। मौसम विभाग के मुताबिक़ यह चक्रवाती तूफ़ान दक्षिण भारत के तट पर बुधवार शाम को टकराएगा, लेकिन इस बीच तमिलनाडु में तेज बारिश शुरू हो गई है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। पानी को निकालने के लिए मोटर पंपों का सहारा लिया जा रहा है। बारिश लगातार तेज होते जा रही है। चक्रवाती तूफान की भयंकरता को देखते हुए सरकार ने विशेष एडवाजरी जारी की है।
तमिलनाडु सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने बताया कि राहत शिविरों में कोवीड-19 प्रोटोकॉल का पालन और मास्क, सैनिटाइजर जैसी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं। सरकार ने प्रति व्यक्ति 27 वस्तुओं की एक सूची तैयार की है जिसमें महिलाओं के लिए गरिमा किट भी शामिल है। इस बीच तमिलनाडु के मामल्लपुरम से कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं।