बैन के बावजूद दिल्ली-NCR में आतिशबाजी; ज़हरीली हवा में सांस ले रहे लोग हो सकते हैं बीमार

by GoNews Desk Nov 05, 2021 • 03:55 PM Views 14139

दिवाली पर लोगों ने जी भर के आतिशबाज़ी की है। त्योहार के सीज़न में पटाखों पर कंपलीट बैन के बावजूद दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में देर रात तक पटाखे जलाए गए जिसके बाद अब दिल्ली और इससे सटे इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में एयर क्वालिटी बेहद खराब हो गई है। इन इलाकों में हवा दम घोटने जैसी हो गई है और लोग लगभग ‘ज़हरीली’ हवा में सांस ले रहे हैं।

देश के कई राज्यों में दिवाली की शाम से सुबह तक जलाए गए पटाखों के कारण प्रदूषण के हालात खराब हो गए हैं। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आतिशबाज़ी के बाद विजीबिलटी काफी कम हो गई। रास्ते से आने वाले यात्रियों खासकर कार या बाइक चलाने वाले लोगों ने सड़कों पर घना कोहरा होने की बात कही। पोल्यूषन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। राजधानी में लोगों को गले में जलन और आंखों में पानी जैसी परेशानी हो रही है