संभावित वैक्सीन पासपोर्ट के ख़िलाफ़ लंदन में सड़क पर क्यों उतर आए लोग ?

by GoNews Desk Nov 01, 2021 • 03:00 PM Views 14448

ब्रिटेन और इंग्लैंड की राजधानी लंदन में लोग लंबे समय से बोरिस जॉनसन सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने विंटर सीज़न यानि शीतकालीन में कोविड को क़ाबू करने के लिए प्लान बी तैयार किया है जिसके तहत सरकार वैक्सीन पासपोर्ट शुरु करना चाहती है।

ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ता है, ऐसे में जॉनसन सरकार की इस योजना के तहत, लोगों को क्लबों और अन्य भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में जाने के लिए वैक्सीनेशन के सबूत दिखाने की आवश्यकता होगी – इनमें या तो लोगों को पूर्ण वैक्सीनेशन, सिंगल डोज़ या कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाने होंगे। इसके बाद ही भीड़-भाड़ वाले आयोजनों या क्लबों, सिनेमाघरों में प्रेवेश की इजाज़त मिलेगी।

नियम में यह जोड़ा गया है कि जिसके पास अगर, वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं है तो उन्हें पॉज़िटिव पीसीआर टेस्ट के बाद अपने आइसोलेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के सबूत देने होंगे।