Rajesh Khanna Death Anniversary: बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं...

by GoNews Desk Jul 18, 2021 • 05:04 PM Views 1771

राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्म देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनका ये रिकॉर्ड आज भी बॉलीवुड का कोई सितारा नहीं तोड़ पाया है। काका का स्टाइल, उनके कपड़े और उनके बोलने का अंदाज आज भी बहुत से लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि जो बात राजेश खन्ना में थी वो तो किसी और में हो ही नहीं सकती। राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में कीं जिनमें ज्यादातर रोमांटिक फिल्में शामिल हैं।