अश्लील फिल्में बनाने के लिए गिरफ्तार राज कुंद्रा पहले किन आरोपों का कर चुके हैं सामना?

by GoNews Desk Jul 22, 2021 • 04:29 PM Views 1728

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमेन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर पोर्न फिल्म बनाने और ऐप के जरिए उसे डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोप लगे है. दऱअसल कुंद्रा को पोर्न फिल्मों के एक रैकेट में भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गयाहै जिसका खुलासा बीती फरवरी को हुआ था.

TAGS