बिहार चुनाव के मद्देनज़र एक्टर सुशांत सिंह की मौत पर राजनीति तेज़
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने पूरे होने वाले हैं लेकिन उनकी मौत से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई और पटना पुलिस के बीच टकराव हुआ है तो इसपर जमकर राजनीति भी हो रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सियासी पार्टियों ने सुशांत सिंह राजपूत को 'बिहारी अस्मिता' का प्रतीक बना दिया है. नीतीश कुमार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है तो मुख्य विपक्षी पार्टी राजद का कहना है कि सीबीआई जांच की मांग सबसे पहले उसने ही की थी.