Netflix ने की 'Ajay Devgn Films' के साथ साझेदारी
भारत में ओरिजिनल कंटेंट को बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स बड़े कलाकरों के साथ हाथ मिला रहा है। नेटफ्लिक्स ने 'अजय देवगन फिल्म्स' के साथ साझेदारी की है, जो मिलकर नेटफ्लिक्स के लिए ओरिजिनल कंटेंट बनाएंगे।
फ़िलहाल, दोनों मिलकर फिल्म tribhanga पर काम कर रहे है , जिसमे काजोल लीड रोल में होंगी। ये उनकी पहली डिजिटल वीडियो होगी। अजय देवगन का कहना है की इस तरह के प्लेटफॉर्म्स किसी भी कहानी को विश्वसनीय तरीके से बताने की आज़ादी देते है।
ये पार्टनरशिप कब तक चलेगी ये अब तक तय नहीं हुआ है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने dharmatic entertainment की ओरिजिनल फिक्शन, नॉन फिक्शन और सीरीज़ के लिए उसके साथ पार्टनरशिप की थी।
नेटफ्लिक्स को ये बात समझ आ गई है की सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है ओरिजिनल कंटेंट बनाना, जिसके लिए ये प्लेटफार्म हाई बजट का इस्तेमाल भी कर रहा है । KPMG की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में ओरिजिनल कंटेंट बनाने के लिए नेटफ्लिक्स ने 12 बिलियन डॉलर का इस्तेमाल किया था।