Miss Universe 2021: इस जवाब ने हरनाज़ संधू को दिलाया ख़िताब; 21 साल बाद भारत की जीत

by GoNews Desk Dec 13, 2021 • 04:00 PM Views 1076

भारत की हरनाज़ कौर संधू ने बीते दिन मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजरायल के इलियट में आयोजित की गई थी जहां हरनाज़ ने मिस पराग्वे की नाडिया फरेरा और मिस साउथ अफ्रीका ललेला मस्वाने को पीछे छोड़ते हुए इस टाइटल को जीता। हरनाज़ को मिस यूनिवर्स, 2020 मेक्सिकों की एंड्रिया मेज़ा ने क्राउन के रूप में ख़िताब दिया। यह पल ख़ुद हरनाज़ कौर के लिए भावुक था और उन्हें देख रहे कई भारतीयों के लिए भी। ऐसा इसलिए क्योंकि देश को मिस यूनिवर्स के  टाइटल के लिए 21 साल का इंतज़ार करना पड़ा है। 

कौन हैं हरनाज़ संधू?

चंण्डीगढ़ से संबंध रखने वाली 21 साल की हरनाज़ कौर संधू पेशे से मॉडल हैं और मिस यूनिवर्स के ग्रैंड टाइटिल से पहले कई और ब्यूटी कॉन्टैस्ट जैसे ‘फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019’ आदी जीत चुकी हैं। वह ‘मिस दीवा 2021’ हैं। इस प्रतियोगित को जीतने के बाद ही उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स में करने के लिए भेजा गया था। 

TAGS