फिल्म अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर को जन्मदिन की बधाई

by GoNews Desk Nov 24, 2020 • 10:35 AM Views 1918

अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर का आज 76वां जन्मदिन है। लगभग सभी फिल्मों में साधारण सा क़िरदार निभाने वाले अमोल ने काफी बेहतरीन फिल्में की हैं। उनका नाम सुनते ही दर्शकों को गोलमाल, नरम-गरम, चिटचोर जैसी उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में याद आती है। 

1981 में उन्होंने अपनी पहली मराठी फिल्म आकृत से निर्देशन करियर की शुरुआत की। बाद में उन्होंने पहेली जैसी फिल्में की जिसे साल 2006 में ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर चुना गया था।