'देशभक्ति' से भरपूर फिल्म 83, स्पाइडर मैन के सामने फ़ीकी पड़ी !
महामारी के बाद से फ़िल्मी पर्दे पर आने वाली बड़ी भारतीय फ़िल्मों में से ’83’ को हॉलिवुड फ़िल्म ‘Spiderman: No Way Home’ ने धराशायी कर दिया है। 83 सिनेमाघरों में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जैसा कि इससे उम्मीद की जा रही थी। रणवीर सिंह की अभिनीत 83 1983 वर्लड कप में भारत की जीत की कहानी बयां करती है।
83 बीते शुक्रवार, 24 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई और फ़िल्म की ओपनिंग 12.64 करोड़ रूपये की रही हालांकि फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होंने से भी पहले इसकी चर्चा फ़िल्म आलोचकों के बीच हो रही थी।
क्रिटिक नकुल मेहता ने हाल ही में एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि फ़िल्म का रोमांच, देशभक्ति की भावना और रणवीर सिंह की अदाकारी ही तीन कारण हैं जो 83 को बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन करने में मदद करेंगे लेकिन इतना बज़ होंने के बावजूद भी फ़िल्म 83 बड़ा कलेक्शन करने में कामयाब नहीं हो पा रही है और इसकी वजह काफ़ी हद तक टॉम हॉलेंड की अभिनीत स्पाइडर मैन को बताया जा रहा है।