अप्रैल में छिन गया 75 लाख लोगों का रोजगार, बेरोजगारी दर 4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर : CMIE

by GoNews Desk May 05, 2021 • 02:20 PM Views 2207

यह महामारी की दोतरफा मार है। कोरोना की दूसरी लहर एक तरफ लोगों की जान ले रही है तो दूसरी तरफ लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी छीन रही है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के मुताबिक अप्रैल के महीने में देश में 75 लाख से ज़्यादा लोगों की नौकरियां चली गई हैं।

इसका नतीजा यह हुआ है कि देश में बेरोज़गारी की दर 8 फीसदी के करीब जा पहुंची है। यह जानकारी सीएमआईई के प्रमुख महेश व्यास ने दी है। व्यास के मुताबिक आने वाले दिनों में भी रोज़गार के मोर्चे पर देश के हालात लगातार मुश्किल बने रहने की आशंका है।

सीएमआईई के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के महीने में पूरे देश की औसत बेरोज़गारी दर बढ़कर 7.97 फीसदी हो गई है, जो 4 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले मार्च के महीने में बेरोज़गारी दर का राष्ट्रीय औसत 6.50 फीसदी था। शहरी इलाकों का हाल तो और भी ख़राब है, जहां अप्रैल में बेरोज़गारी की दर 9.78 फीसदी पर जा पहुंची है। इसके मुकाबले गांवों की हालत कुछ कम ख़राब है, जहां बेरोज़गारी 7.13 फीसदी दर्ज की गई है। मार्च के महीने में शहरी और ग्रामीण, दोनों ही इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल के मुकाबले कम थी।