लॉकडाउन से सिकुड़ा टेलीकॉम सेक्टर, शहरी टेलिडेन्सिटी में भारी गिरावट दर्ज़
देश का टेलीकॉम सेक्टर अब तक के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. इस सेक्टर में कभी एक दर्जन कंपनियां सक्रिय थीं लेकिन अब मोटे तौर पर सिर्फ तीन कंपनियां रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन ही बची हैं. बाकि सरकारी कंपनियाँ बीएसएनएल और एमटीएनएल है जो पहले से ही मुश्किलों में है। अब आंकड़ों से समझिये की हाल में ही हुए लॉकडाउन ने कैसे इस सेक्टर की कमर तोड़कर रख दी है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2020 में देश में कुल 117.79 करोड़ सब्सक्राइबर थे जो अगस्त 2020 में घटकर 116. 78 करोड़ सब्सक्राइबर रह गए है ।
इसी तरह ट्राई के अनुसार मार्च 2020 में टेलिडेन्सिटी 87.37 फीसदी थी, वह अगस्त 2020 तक आते आते घटकर 86.23 फीसदी रह गई है। एक भौगोलिक क्षेत्र के भीतर प्रति 100 लोगो पर कितने टेलीफ़ोन कनेक्शन है, उस संख्या को टेलीडेंसिटी कहते है।