सेंसेक्स ने पहली बार किया 50 हज़ार का आँकड़ा पार!
भारतीय कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे और बढ़े विदेशी निवेश के चलते गुरुवार को सेंसेक्स ने 50,000 अंक को पार कर लिया है। अकेले दिसंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी में 20 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया।
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के मुताबिक साल 2020 में विदेशी निवेशकों ने 1.70 लाख करोड़ के भारतीय शेयर खरीदे जो भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़े विश्वास को दर्शाता है। इसके अलावा बाज़ार नियामक सेबी ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्री के फ्यूचर ग्रुप एस्टेट्स खरीदने की 24 हज़ार 713 करोड़ की डील को जो मंज़ूरी दी, उसका भी इस छलांग में योगदान रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जिन कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा उछले, उनमे ज्यादातर ऑटो और फाइनेंस सेक्टर से थे। मसलन मारुती सुजुकी, टाटा मोटर, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक।