कोरोना की वजह से 10,000 से ज़्यादा कंपनियां बंद
कोरोना संकट के दौर में देश की कई सेक्टरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हज़ारों कंपनियों ने अपनी मर्ज़ी से कारोबार बंद कर दिया है। अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान पूरे देश में 10,113 कंपनियां बंद हुई हैं। माना जा रहा है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित रहने के कारण यह कंपनियां बंद हुई हैं।
भारत में लॉकडाउन के ऐलान के बाद दुनिया भर की तरह यहां भी सिर्फ राशन, दवाओं और अन्य ज़रूरी सेक्टर्स को ही एक्टिव होने की इजाज़त थी। इसके चलते देश की आर्थिक गतिविधियों को बड़ी तगड़ी चोट पहुंची है। भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के तहत इन कंपनी के शटडाउन का खुलासा हुआ।