भारत बना दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा FDI प्राप्तकर्ता : संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

by GoNews Desk Jun 22, 2021 • 05:49 PM Views 1739

महामारी के बीच भारत 2020 में सबसे ज़्यादा एफडीआई पाने वाला दुनिया का पांचवा देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल देश में 64 अरब डॉलर का एफडीआई आया। बता दें कि जून 2019 के 51 अरब डॉलर के मुक़ाबले यह 27 फीसदी ज़्यादा है।

व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 में कहा गया कि वैश्विक एफडीआई प्रवाह महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह 2020 में 35 प्रतिशत गिरकर 1500 अरब अमरीकी डॉलर से घटकर 1,000 अरब अमरीकी डॉलर रह गया।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दुनिया भर में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन ने मौजूदा निवेश परियोजनाओं को धीमा कर दिया और मंदी की आशंका के चलते बहुराष्ट्रीय उद्यमों को नई परियोजनाओं का फिर से आंकलन करने को मजबूर किया।