भारत ने किया दिसंबर 2020 में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का रिकॉर्ड निर्यात, 8,806 करोड़ रुपए पर पहुंचा आंकड़ा
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में पता चला है कि इलेक्ट्रिक गुड्स के निर्यात के मामले में भारत ने बड़ी सफलता हासिल की है। इंडस्ट्री बॉडी 'इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का निर्यात दिसंबर 2020 में अबतक के सर्वोच्च स्तर 8,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया और इसमें मोबाइल हैंडसेट का योगदान 35% है।
भारत ने कुल 3,061 करोड़ रुपए के मोबाइल हैंडसेट निर्यात किए। वहीं आपको बता दें कि यह आंकड़ा दिसंबर 2019 की तुलना में 50% अधिक है।
संगठन के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में मोबाइल फोन का सबसे ज्यादा 35% योगदान है। उन्होंने आगे कहा, "कोविड-19 महामारी और 45 दिन लगातार प्रोडक्शन बंद रहने के बावजूद चालू वित्तवर्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स का निर्यात 50,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। मोबाइल हैंडसेट इंडस्ट्री ने महामारी के दौरान निर्यात और घरेलू मांग को पूरा करने के साथ दिसंबर 2020 तक 14,000 करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात किया।"