घटती आमदनी के दौर में कैसे होगा बजट में पैसे का इंतज़ाम?

by GoNews Desk Jan 29, 2021 • 07:18 PM Views 912

देश में कोरोना महामारी के बाद पहला बजट पेश होने जा रहा है। आर्थिक जानकारों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए इस बार बजट बनाना किसी दो धारी तलवार से कम नहीं है। बजट समझने से लिए आपको समझना होगा की आखिर सरकार के पास पैसा आता कहा से है और जाता कहा है।

पहले बात करते है आमदनी की तो सरकार सबसे ज्यादा पैसे का जुगाड़ करती है क़र्ज़ और देनदारी से। यानि एक रुपए जो सरकार खर्च करती है उसमे 20 पैसे क़र्ज़ और देनदारी से आते है, 18 पैसे कॉर्पोरेट टैक्स से, 17 पैसे इनकम टैक्स से, 4 पैसे कस्टम ड्यूटी से, 7 पैसे एक्साइज ड्यूटी से, 18 पैसे जीएसटी से, 10 पैसे नॉन-टैक्स रेवेनुए से और 6 पैसे नॉन-डेब्ट कैपिटल रेसिप्टस से आते है। ऐसे बनता है पूरा एक रुपए जिससे सरकार अपना राज-काज चलाती है।