स्टॉक बाज़ार में रिलायंस के 1.25 लाख करोड़ कैसे हुए स्वाहा ?

by GoNews Desk Nov 03, 2020 • 04:43 PM Views 529

देश के सबसे ज्यादा मार्केट कैप रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर की कीमत सोमवार को 8 फीसदी तक घट गई जिससे उसकी बाज़ार पूंजी में 1.23 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसी पैसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश के 59 हज़ार 100 करोड़ रुपए भी शामिल है।

इस ज़बरदस्त गिरावट से रिलायंस का बाज़ार में लगा कुल पैसा एक झटके में 14.37 लाख करोड़ रुपये से 13.14 लाख करोड़ पर आ गया। बता दें, अभी हाल में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज़ पहली ऐसी भारतीय कंपनी बनी थी जिसने 200 अरब डॉलर के मार्केट कैप के आंकड़े को छुआ. सवाल उठता है आखिर ऐसा हुआ क्या की निवेशकों के सवा लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए।

इसका जवाब है रिलायंस के चालू वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के कमज़ोर नतीजे। दरअसल, सितंबर तिमाही में रिलायंस का प्रॉफिट 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा। इसके पीछे कारण रहे रिलायंस के पेट्रोकेमिकल और रिटेल बिज़नेस के मुनाफे का घटना।