नई परियोजनाओं पर सरकारी निवेश दस साल के निचले स्तर पर
देश में नई परियोजनाओं पर सरकार का निवेश अपने दस साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के प्रोजेक्ट-ट्रैकिंग डेटाबेस के नए आंकड़ों से यह बात सामने आई है। माना जा रहा है कोरोना लॉकडाउन की वजह से नई परियाजनाओं में यह गिरावट देखी गई। आर्थिक गतिविधियों में गिरावट की वजह से इस दौरान निजी निवेश में भी कमी आई।
साल 2011 में परियोजनाओं पर जहां सरकार ने 12.55 ट्रिलियन रूपये ख़र्च किए, वो साल 2020 में गिरकर 2.8 ट्रिलियन रूपये पर आ गया है। पिछले एक दशक के दौरान साल 2014 में परियोजनाओं पर सरकारी निवेश सबसे ज़्यादा 16.15 ट्रिलियन रूपये रहा। सीएमआइई के आंकड़ें बताते हैं कि 2015 और 2016 में सरकारी परियोजनाओं पर निवेश कम करने के बाद सरकार ने इसमें बढ़ोत्तरी की।
2017 में सरकार ने परियोजनाओं पर 9.81 ट्रिलियन रूपये का निवेश किया था। वहीं 2018 में 11.18 ट्रिलियन और 2019 में यह निवेश बढ़कर 12.05 ट्रिलियन पर पहुंच गया था। अब नए आंकड़ों से यह साफ है कि देश में फिलहाल नई परियोजनाओं पर काम कम हो रहा है।