जीएसटी कलेक्शन में फिर गिरावट
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के साफ संकेत मिल रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक़ जुलाई महीने में पिछले साल के मुक़ाबले 33 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ जीएसटी कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि इस जीएसटी कलेक्शन से साफ संकेत मिलते हैं कि अर्थव्यवस्था में तेज़ी से सुधार हो रहा है।
हालांकि अगर सालाना स्तर के आंकड़ों पर ग़ौर करें तो जीएसटी कलेक्शन में गिरावट ही देखी जा रही है जिसमें इस साल केन्द्र सरकार सुधार की उम्मीद लगाए हुई है। आंकड़े बताते हैं कि साल 2019-20 के दौरान वित्त मंत्रालय ने कुल 12.12 लाख करोड़ रूपये का जीएसटी कलेक्ट किया था। ग़ौर करने वाली बात ये है कि वो साल थे जब भारत में महामारी नहीं फैली थी।
जबकि साल 2020 में महामारी को क़ाबू करने के लिए लगाए गए ‘दुनिया के सबसे सख़्त लॉकडाउन’ की वजह से जीएसटी कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई। मसलन अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच सरकार ने 11.3 लाख करोड़ रूपये का जीएसटी कलेक्ट किया।