Auto Sector में सुस्ती, वाहनों की बिक्री एक बार फिर गिरी
ऑटो सेल में साल-दर-साल स्तर पर एक बार फिर गिरावट देखी गई है। ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर के नए आंकड़ों से पता चलता है कि सिर्फ टाटा को छोड़ सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में कम हुई है।
मारुति सुज़ुकी की बिक्री में सबसे ज़्यादा 46.16 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने पिछले साल 2020 के सितंबर महीने में 160,442 यूनिट के मुक़ाबले 2021 के सितंबर महीने में सिर्फ 86,380 यूनिट की बिक्री की है।
इसके बाद होंडा कंपनी की गाड़ियों की बिक्री पिछले साल समान अवधि के मुक़ाबले 33.67 फीसदी कम हुई है। कंपनी ने पिछले साल 10,199 यूनिट के मुक़ाबले इस साल समान अवधि में 6,765 यूनिट बेचे हैं। इनके अलावा हुंडई कार की बिक्री में 23.57 फीसदी की गिरावट देखी गई है।