भारत की जीडीपी से ज़्यादा हुई एप्पल और फ़ेसबुक की सम्मिलित सम्पत्ति

by Rahul Gautam Jan 10, 2021 • 08:52 AM Views 846

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मोदी सरकार ने 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करके अनजाने में ही अर्थव्यवस्था को बहुत गहरी चोट पहुंचायी।  70 दिन तक चले सख्त लॉकडाउन से देश में उद्योग-धंधों की कमर टूट गई और भविष्य को लेकर संकट गहरा गया। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक भारत की जीडीपी यानि सकल घरेलू उत्पाद की कीमत वित्त वर्ष 2021 में 7.7 फीसदी सिकुड़ जाएगी। यह खबर तो आपने पड़ी होगी लेकिन क्या आप जानते है की अगर ऐसा होता है तो भारत कुल संपदा से ज़्यादा संपत्ति तो अमेरिका की महज़ दो कंपनियों के पास है।

समझिये इस ख़ास रिपोर्ट में कि कैसे अगर सरकार का पूर्वानुमान सही है तो भारत से ज्यादा पैसा मोबाइल कंपनी एप्पल और फेसबुक के पास होगा।

दरअसल, केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2020-21 में नॉमिनल जीडीपी घटकर 194.82 लाख करोड़ रह जाएगी। अब अगर इसको डॉलर के हिसाब से देखे तो भारतीय अर्थव्यवस्था 2.65 ट्रिलियन डॉलर तक सिमट जाएगी। वैसे, 2019-20 में नॉमिनल जीडीपी 203.40 लाख करोड़ रुपये थी और डॉलर के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था 2.77 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू रही थी।