पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर, सीएनजी गाड़ियों की बिक्री बढ़ी
देश में आई मंदी के कारण सभी सेक्टर ठप है और अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है। सबसे बुरा हाल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का है जिसने इतिहास में पहली बार बिना एक भी वाहन बेचे पूरा महीना निकाला है। इसके साथ पिछले कुछ हफ़्तों में पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल ने स्थिति और उलझा कर रख दिया है।
ऐसा पहली बार हुआ जब डीजल पेट्रोल से भी आगे निकल गया है और दोनों अब 80 का आंकड़ा पार कर चुके है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां अब डीजल को छोड़ सीएनजी गाड़ियों के प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसके पीछे का कारण है सीएनजी का सस्ता होना जिससे सेल्स को बढ़ाया जा सके।