रेडमी ने लॉन्च किया पहला स्मार्ट बैंड, इस तारीख़ को शुरू होगी सेल

by Siddharth Chaturvedi 2 years ago Views 25917

redmi smartband launched in india, price and relea
चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में अपने सब ब्रांड रेडमी के नाम से पहला स्मार्ट बैंड लॉन्च कर दिया है. 

Redmi Smart Band में 1.08 इंच कलर ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है जोकि Mi Band 4 से बड़ा है. मी बैंड 4 में 0.95 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया था.


रेडमी बैंड ऑप्टिकल सेंसर के साथ आता है, जोकि 24 घंटे हार्ट रेट को मॉनिटर करता है. इसके अलावा इस बैंड में पांच अलग स्पोर्ट्स मोड्स के साथ-साथ स्लीप क्वालिटी एनालिसिस भी मौजूद है. बैंड में कैलोरी और स्टेप ट्रैकर दिया गया है, जो कि आपको फिट रखने के लिए अलर्ट्स देता है.

रेडमी स्मार्ट बैंड 5ATM वाटर-रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि यह रिस्ट बैंड 10 मिनट के लिए 50 मीटर तक गहरे पानी में काम कर सकता है।

हालांकि, मी बैंड 4 आपको 20 दिन तक की बैटरी लाइफ देता है, लेकिन रेडमी स्मार्ट बैंड आपको सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ देगा। नया वियरेबल यूएसबी प्लग के साथ आता है, जोकि कस्टम चार्जर की जरूरत को खत्म कर देता है.

रेडमी स्मार्ट बैंड 50 से भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड वॉच फेस के साथ आता है।

रेडमी स्मार्ट बैंड की कीमत भारत में 1,599 रुपये तय की गई है। रेडमी स्मार्ट बैंड की सेल कल 9 सितंबर दोपहर 1 बजे से Amazon, Mi.com, Mi Home stores और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स के जरिए शुरू हो जाएगी। शाओमी ने रेडमी स्मार्ट बैंड को सबसे पहले अप्रैल में चीन में लॉन्च किया था, जहां इसकी कीमत 99 चीनी युआन (लगभग 1,100 रुपये) थी।

यह बैंड तीन रंगों में मार्केट में उपलब्ध है - ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज।

ताज़ा वीडियो