IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (मैच रिव्यू)

by Ankush Choubey 2 years ago Views 2512

IPL 2020: Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kin
आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सात रनों से हरा दिया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 26 गेंदों 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले प्रियम गर्ग को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे को 29 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.  इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 11वें ओवर में 69 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर दो बड़े झटके लगे और 28 दिन बना चुके कप्तान डेविड वॉर्नर को पीयूष चावला ने आउट किया तो केन विलियमसन 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.


यहाँ से अभिषेक शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ मिलकर टीम को 15 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया और दोनों के बीच 77 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी.  फिर अभिषेक शर्मा 24 गेंदों में 31 रन बनाकर 18वें ओवर में 146 के स्कोर पर आउट हुए, इस बीच प्रियम गर्ग ने 19वें ओवर में सिर्फ 23 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक पूरा किया और 26 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, जिस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर कुल 164 रन बनाये.

हैदराबाद की ओर प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों 6 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 51 रन बनाये. जबकि  चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.

लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी धीमी और खराब रही. तीसरे ओवर में टीम के 4 रन के स्कोर पर शेन वॉटसन एक और छठे ओवर में 26 के स्कोर पर अम्बाती रायडू भी 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.  इसके बाद छठे ओवर में ही फाफ डू प्लेसी 22 रन बनाकर आउट होगये. नौवें ओवर में 3 रन बनाकर केदार जाधव भी पवेलियन लौट गए और 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 44 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए उन्हें 121 रनों की जरूरत थी.

यहाँ से महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए रन जोड़े और 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया. 18वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उसी ओवर में 114 के स्कोर पर वह 35 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की, लेकिन दोनों फिर भी टीम को जीत दिला सके. एमएस धोनी ने 36 गेंदों में 47 तो सैम करन ने 5 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खली.

चेन्नई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 157 रन ही बना सकीय और 7 रनों से मैच हार गयी. चेन्नई की ओर से आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने 35 गेंदों में 5 चौके और २ छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 50 रन बनाये. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से टी.नटराजन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.

सनरिसेर्स हैदराबाद की तरफ से 26 गेंदों 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले प्रियम गर्ग को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीँ शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मुकाबल रॉयल चैलेंजर बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा. जबकि दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जायेगा.

ताज़ा वीडियो