IPL 2020, SRH vs RCB: हैदराबाद ने बैंगलोर को पांच विकेट से हराया, संदीप शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच

by Ankush Choubey 3 years ago Views 10043

IPL 2020, SRH vs RCB: Hyderabad beat Kolkata by fi
आईपीएल के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। वहीं मैच में सनराइज़र्स  हैदराबाद की ओर से 4 ओवर में 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी करने वाले संदीप शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और आरसीबी को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल और पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली को संदीप शर्मा ने आउट कर दिया। यहाँ से जोश फिलिप और एबी डीविलियर्स ने टीम को संभाला और 10 ओवर में टीम स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 61 तक पहुंचाया।


हालाँकि 11वें ओवर में 71 के स्कोर पर शाहबाज़ नदीम ने एबी डीविलियर्स को और 12वें ओवर में 76 के स्कोर पर राशिद खान ने जोश फिलिप को आउट करते हुए टीम को चौथी सफलता दिलाई। वॉशिंगटन सुंदर ने गुरकीरत मान के साथ टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में 106 के स्कोर पर नटराजन की गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए।

जेसन होल्डर के 19वें ओवर में 113 के स्कोर पर क्रिस मौरिस भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसी ओवर में होल्डर ने 114 के स्कोर पर इसुरु उदाना भी खाता खोले बिना आउट हो गए और आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 तक ही पहुंच सकी। आरसीबी की ओर से जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिया।

120 रनों के के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा और 10 के स्कोर पर सुंदर ने कप्तान डेविड वॉर्नर को चलता किया। इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन सातवें ओवर में 60 के स्कोर पर चहल की गेंद पर मनीष पांडे 26 रन बनाकर आउट हो गए। ऋद्धिमान साहा ने 32 गेंदों में 39 रन बनाये, लेकिन 11वें ओवर में 82 के स्कोर पर चहल ने उन्हें भी चलता किया।

13वें ओवर में 87 के स्कोर पर उदाना ने केन विलियमसन को भी आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया।  14वें ओवर में 114 के स्कोर पर नवदीप सैनी ने अभिषेक शर्मा  को भी आउट किया, हालाँकि जेसन होल्डर ने 10 गेंदों में 26 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 35 गेंद शेष रहते आसानजीत दिला दी।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से  ऋद्धिमान साहा ने 32 गेंदों में सबसे ज्यादा 39 रन बनाये जबकि आरसीबी की तरफ से चहल ने दो और सुंदर एवं उदाना ने एक-एक विकेट लिया। वहीं मैच में सनराइज़र्स  हैदराबाद की ओर से 4 ओवर में 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी करने वाले संदीप शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ताज़ा वीडियो