IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स XI पंजाब को सात विकेट से हराया

by Ankush Choubey 2 years ago Views 10455

IPL 2020: Rajasthan Royals defeated Kings XI Punja
आईपीएल के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स XI पंजाब को 7 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। राजस्थान की ओर से 24 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन और दो विकेट लेकर आल राउंड प्रदर्शन करने के लिए बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गए।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और किंग्स XI पंजाब को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। लेकिन पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही और जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में मनदीप सिंह को शून्य पर चलता किया। फिर कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच क्रिस गेल ने 11वें ओवर में 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। गेल और राहुल के बीच हुए 120 रनों की साझेदारी हुई।


लेकिन तभी बेन स्टोक्स ने 121 के स्कोर पर 15वें ओवर में केएल राहुल को 46 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। फिर निकोलस पूरन ने आते ही तेजी से खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को 150 के पार पंहुचा दिया।  इस बीच 18वें ओवर में बेन स्टोक्स ने निकोलस पूरन को 162 रनों के  चलता किया। लेकिन क्रिस गेल ने एक छोर संभाले रखा और 19वें ओवर में गेल ने अपनी पारी का 9वां छक्के लगाते हुए टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए।

लेकिन आखिरी ओवर में जोफ्रे आर्चर ने 66 गेंदों में  6 चौके और 8 छक्के लगाकर 99 रनों पर खेल रहे क्रिस गेल को आउट कर दिया और वह शतक से चूक गए । अंत में पंजाब की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 185 रन बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।

186 रनों का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स को तूफानी शुरुआत दिलाई। स्टोक्स ने सिर्फ 24 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि पावरप्ले के आखिरी ओवर में जॉर्डन की गेंद पर 192 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे बेन स्टोक्स को 50 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। पावरप्ले के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 66 रहा। स्टोक्स का विकेट गंवाने के बाद भी राजस्थान ने रनों की गति को कम नहीं होने दिया।

सैमसन और उथप्पा ने तेज से खेलते हुए 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार लेकर गए और अर्धशतकीय साझेदारी को भी पूरा किया। 11वें ओवर में उथप्पा को मुरुगन अश्विन  ने आउट कर दिया। फिर संजू सैमजन ने जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी और स्टीव स्मिथ का भी साथ मिला।  लेकिन जहां रन नहीं था वहां सैमसन की कॉल उनके भारी पड़ी और वो 148 के स्कोर पर रनआउट हो गए।

संजू सैमसन अपने अर्धशतक से चूक गए और 25 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 5 ओवरों में 40 रन चाहिए थे, जिसे बटलर और स्टीव स्मिथ ने अपने अनुभव का फायदा उठाया। बटलर की 11 गेंदों में नाबाद 22 रन और स्मिथ की 20 गेंदों में नाबाद 31 रनों की  बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवरों में ही 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

किंग्स XI पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने 24 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।  साथ ही मैच में दो विकेट भी लिए और बेन स्टोक्स के आल राउंड परफॉरमेंस के लिए उन्हें ही प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गए।

शनिवार को आईपीएल में दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स तो दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और सनरिसेर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

ताज़ा वीडियो