IPL 2020: किंग्स XI पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया

by Ankush Choubey 3 years ago Views 3374

IPL 2020: Kings XI Punjab beat Sunrisers Hyderabad
आईपीएल के 43वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। वहीँ मैच में  चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले क्रिस जॉर्डन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए किंग्स Xi पंजाब को पहली बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया। किंग्स XI पंजाब को कप्तान केएल राहुल और मनदीप सिंह ने 37 रनों की ाची शुरुआत दी, लेकिन पांचवें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर मनदीप 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस गेल ने सिर्फ 20 रनों का योगदान दिया और 10वें ओवर में 66 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने उन्हें चलता किया। इसके बाद राशिद खान के 11वें ओवरमें कप्तान केएल राहुल को 27 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। फिर 14वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर 85 के स्कोर ग्लेन मैक्सवेल को 12 रन पर आउट किया।


अगले ही ओवर में 88 के स्कोर पर राशिद खान ने दीपक हूडा को शून्य पर आउट कर दिया। निकोलस पूरन ने क्रिस जॉर्डन के साथ 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में होल्डर ने जॉर्डन को भी 105 के स्कोर पर चलता किया। 19वें ओवर में 110 के स्कोर पर मुरुगन अश्विन भी 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में 32 रन बनाये और जिसकी मदद से टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 126 रन तक पहुंच सकी । सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान, जेसन होल्डर और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए

लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टीम को 56 रनों की शुरुआत दी। हालाँकि सातवें से नौवें ओवर के बीच किंग्स XI पंजाब ने डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और अब्दुल समद को आउट करके ज़बरदस्त वापसी की और स्कोर टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन हो गया। यहाँ से मनीष पांडे और विजय शंकर ने पिछले मैच की तरह ही टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने टीम को 17वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर मनीष पांडे एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। 18वें ओवर में 110 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने विजय शंकर  को आउट करके सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवां झटका दिया और मैच रोमांचक हो गया।

फिर  19वें ओवर में 112 के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन ने लगातार दो गेंदों पर जेसन होल्डर और राशिद खान को आउट करके टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई। आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 1 रन दिया और उस ओवर में तीन विकेट गिरे जिसकी वजह से 19.5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 20 गेंदों में सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।

जबकि किंग्स XI पंजाब की तरफ से क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।  लेकिन  चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले क्रिस जॉर्डन को किफ़ायती और शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल में रविवार को दो मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरस किंग्स, तो दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की बीच भिड़ंत होगी।

ताज़ा वीडियो