IPL 2020: हैदराबद को हराकर दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाई, 10 को मुंबई के साथ मुक़ाबला

by Ankush Choubey 3 years ago Views 74299

IPL 2020: Delhi beat Hyderabad to make it to the f
आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर आईपीएल 2020 के फाइनल में अपनी जगह बनाली है, जहाँ अब उसकी भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। वहीं यह आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब दिल्ली कैपिटल्स किसी के फाइनल में पहुंची हो। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ओर से 38 रन बनाकर और गेंदबाज़ी करते हुए 3 बड़े विकेट झटकर, ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए मार्कस स्टोइनिस को भेजा और उनकी शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 86 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 38 रन बनाये, लेकिन नौवें ओवर में उन्हें राशिद खान ने आउट कर दिया।हालाँकि,  दूसरे छोर से इन्फॉर्म शिखर धवन ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दसवें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया।


कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में लय में बिकुल भी नज़र नहीं आये और उन्होंने 20 गेंदों में 21 रनों की धामी पारी खेली।  फिर14वें ओवर में 126 के स्कोर पर होल्डर ने श्रेयस अय्यर को  चलता किया।  इसके बाद शिखर धवन ने हेटमायर के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 रनों की तेज साझेदारी हुई। शिखर धवन ने 50 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रन बनाये और लेकिन धवन को 19वें ओवर में 178 के स्कोर पर संदीप शर्मा ने आउट कर दिया।

हालाँकि, उनके आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बल्ले बल्लेबाज़ी की और 22 गेंदों में 42 रनों की धुंआधार पारी खेली। जिसकी बदौतल दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन तक पहुंची सकी।  दिल्ली की ओर से 50 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाये जबकि हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा, जैसन होल्डर और राशिद खान ने 1-1 विकेट झटके।

190 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उनके 3 विकेट गिर गए। डेविड वॉर्नर सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में रबाडा की गेंद पर 12 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद पांचवें ओवर में 43 और 44 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस ने प्रियम गर्ग को 17 और मनीष पांडे को 21 रनों के निजी स्कोर पर चलते किया और हैदराबाद को दो बड़े झटके दिए।  फिर यहाँ से केन विलियमसन ने जेसन होल्डर के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने होल्डर की गेन पर 11 रन के निजी स्कोर पर वह पवेलियन लौट गए। इस बीच इन्फॉर्म केन विलियमसन ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 13वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया।

अब आखिरी पांच ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत थी। केन विलियमसन ने 45 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में 147 के स्कोर पर स्टोइनिस ने उन्हें आउट करके टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई। अब्दुल समद ने 16 गेंदों में 33 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 167 के स्कोर पर उनके आउट होने से सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

इसके बाद अगली ही गेंद पर रबाडा ने राशिद खान को भी चलता किया और उसी ओवर में रबाडा ने श्रीवत्स गोस्वामी को भी आउट किया। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर को कुल 172 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स ने मैच को 17 रनों के अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हैदराबाद की तरफ से 45 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 67 रन केन विलियमसन ने बनाए।

जबकि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कागिसो रबाडा ने 4, मार्कस स्टोनिस ने 3 और अक्सर पटेल ने एक विकेट लिया।  वहीँ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ओर से 27 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन और गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 26 देकर 3 बड़े विकेट झटकर, ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ताज़ा वीडियो