IPL 2020: एलिमिनेटर मैच के बाद बैंगलोर का सफ़र ख़त्म, हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया

by Ankush Choubey 2 years ago Views 75503

IPL 2020: Bangalore's journey ends after eliminato
आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया और इस हार के साथ आरसीबी का आईपीएल 2020 में सफर भी समाप्त हो गया।  वहीं मैच में हैदराबाद की ओर से केन विलियमसन को 50 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर  ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही और ओपनिंग के लिए उतरे कप्तान विराट कोहली म दूसरे ही ओवर में 7 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल भी आउट हो गए। यह दोनों विकेट जेसन होल्डर ने लिए।


इसके बाद आरोन फिंच ने एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े और टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 11वें ओवर में 56 और 62 के स्कोर पर आरसीबी को दोहरा झटका लगा। आरोन फिंच 30 गेंदों में 32 रन बनाकर शाहबाज़ नदीम की गेंद पर आउट हुए, वहीं मोईन अली पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना रन आउट हो गए।

16वें ओवर में 99 के स्कोर पर होल्डर ने शिवम दुबे को भी आउट करके टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। हालांकि, एबी डीविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया।

लेकिन 18वें ओवर में टी नटराजन ने 111 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया और उसी ओवर में एबी डीविलियर्स भी 43 गेंद 56 रन के निजी स्कोर पर टी नटराजन ने उन्हें भी आउट कर दिया। आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 131 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके ।

132 रनों के जवाब में हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और  श्रीवत्स गोस्वामी खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया।

फिर नौवें  ओवर में एडम ज़म्पा ने 55 के स्कोर पर मनीष पांडे और 12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 67 के स्कोर पर प्रियम गर्ग को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया। फिर यहां से केन विलियमसन ने जेसन होल्डर के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और आखिरी तीन ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी।

दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिला दी। वहीं जेसन होल्डर ने 20 गेंदों में 24 रनों की उपयोगी पारी खेली जबकि केन विलियमसन ने 44 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। और उनकी इस मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इस हार के साथ रॉयल बैंगलोर का आईपीएल 2020 के सफ़र यहीं खत्म हो गया और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही।

वहीं 8 नवंबर को अब दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा एवं उस मैच की विजेता का सामना 10 नवंबर में फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा।

ताज़ा वीडियो