पश्चिम बंगाल: बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के हज़ारों कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए राज्य सचिवालय की तरफ बढ़ रहे थे तो सुरक्षाबलों ने धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया.
प्रदर्शनकारियों को राज्य सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने सख़्त बैरिकेडिंग कर रखी थी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़प शुरू हो गई. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जवानों ने लाठीचार्ज के साथ-साथ वॉटर कैनन और टियर गैस का भी इस्तेमाल किया.
इस कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई जिन्हें हावड़ा टाउन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान कुछ पत्रकार भी ज़ख़्मी हुए हैं. वीडियो देखिये
इस कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई जिन्हें हावड़ा टाउन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान कुछ पत्रकार भी ज़ख़्मी हुए हैं. वीडियो देखिये
ताज़ा वीडियो