यूपी की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में योगी को झटका, सपा-बसपा ने बढ़त बनाई

उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ सरकार को तगड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने यहां की 11 में से पांच सीटों पर शुरुआती रुझान जारी किए हैं. इन रुझानों में बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे चल रही है जबकि चार सीटों पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने दबदबा बना रखा है.
- सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नोमान मसूद आगे चल रहे हैं.
- रामपुर से समाजवादी पार्टी की डॉक्टर ताज़ीन फ़ातमा आगे चल रही हैं.
- हाथरस की इगलास विधानसभा सीट से बसपा के अभय कुमार आगे चल रहे हैं.
- ज़ैदपुर से समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार आगे चल रहे हैं.
- सिर्फ लखनऊ कैंट की सीट पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. यहां बीजेपी के सुरेश चंद्र तिवारी बढ़त बनाए हुए हैं.
- इनके अलावा छह विधानसभा सीटों पर रुझान आना अभी बाक़ी है.
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 2022 में होने हैं और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के लिए ये रुझान किसी झटके से कम नहीं हैं.
ताज़ा वीडियो