No Tourists: Sector अब भी पूर्व महामारी के स्तर से नीचे !
Tourism in India

युनाइटेड नेशन टूरिज़्म ऑर्गेनाइज़ेशन ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के 2024 से पहले पूरी तरह रिकवर होने की कोई गुंजाइश नहीं है। दुनिया में महामारी से प्रभावित क्षेत्रों में टूरिज़्म पर सबसे पहले चोट पड़ती है। 2021 में महामारी पर कुछ हद तक तो क़ाबू पा लिया गया था लेकिन अब दुनिया संक्रमण की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंट से जूझ रही है।
यूएन टूरिज़्म ऑर्गेनाइज़ेशन का कहना है कि 2021 के अंत तक वैश्विक पर्यटकों की आवाजाही पूर्व-महामारी के स्तर से 63 फीसदी कम रही। भारत में पर्यटकों का आगमन पिछले साल जून महीने तक पूर्व महामारी की तुलना में 96 फीसदी कम रहा था। इसका मतलब है कि भारत की लगभग सभी अतरराष्ट्रीय पर्यटकों से होने वाली आय का सफाया हो गया।
होटल बुकिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। महामारी की दूसरी लहरे के बाद अगस्त महीने से हालात में थोड़े सुधार देखे जा रहे थे जब भारत में पूर्व महामारी के मुक़ाबले अगस्त 2021 में 10.6 फीसदी पर्यटक आए। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इनके अलावा सितंबर 2021 में 14.2 फीसदी, अक्टूबर में 19.2 फीसदी और नवंबर 2021 में 23 फीसदी पर्यटकों का आगमन हुआ। जुलाई महीने के बाद से होटल बुकिंग शुरु हो गई थी और इसके बाद के महीनों में हालात में थोड़ा सुधार देखा लेकिन पूर्व महामारी के स्तर पर टूरिज़्म सेक्टर नहीं पहुंच सका है, और अब तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है।
होटल बुकिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। महामारी की दूसरी लहरे के बाद अगस्त महीने से हालात में थोड़े सुधार देखे जा रहे थे जब भारत में पूर्व महामारी के मुक़ाबले अगस्त 2021 में 10.6 फीसदी पर्यटक आए। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इनके अलावा सितंबर 2021 में 14.2 फीसदी, अक्टूबर में 19.2 फीसदी और नवंबर 2021 में 23 फीसदी पर्यटकों का आगमन हुआ। जुलाई महीने के बाद से होटल बुकिंग शुरु हो गई थी और इसके बाद के महीनों में हालात में थोड़ा सुधार देखा लेकिन पूर्व महामारी के स्तर पर टूरिज़्म सेक्टर नहीं पहुंच सका है, और अब तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है।
ताज़ा वीडियो