ईमेल के लीक होने पर सामने आया यूरोपीय यूनियन के कश्मीर दौरे का सच

यूरोपीय यूनियन का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर है, लेकिन इस दौरे में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल यूरोपीय यूनियन का ये डेलिगेशन सरकार की सोची-समझी रणनीति बताई जा रही है। इस डेलिगेशन के दौरे को लेकर सामने आ रहा है कि मादी ग्रूप की हेड मादी शर्मा ने इस अनौपचारिक दौरा तय किया है। जानकारी के मुताबिक मादी ग्रूप कई अंतराष्ट्रीय प्राइवेट सेक्टर और एनजीओ का एक नेटवर्क है।
बताया जा रहा है कि एक ईमेल के लीक होने के बाद इन तथ्यों का पर्दाफाश हो रहा है। 7 अक्टूबर को मादी शर्मा ने यूरोपीय सांसदों को ईमेल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीआईपी मुलाकात और कश्मीर ले जाने का वादा करती हैं। ईमेल में तय किया गया था कि 28 अक्टूबर को डेलिगेशन की मुलाकात पीएम मोदी से करवाने के बाद 29 अक्टूबर को कश्मीर ले जाया जाएगा। डेलिगेशन का कश्मीर में दौरा करने के बाद उनके प्रेस कांफ्रेंस की तारीख 30 अक्टूबर तय की गई थी और 30 अक्टूबर की ही रात को उनके वापस जाने का बंदोबस्त किया जाएगा।
मादी शर्मा के ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि वो सोशल कैपिटलिस्ट और एक अंतराष्ट्रीय बिजनेस ब्रोकर हैं। लीक हुई ईमेल में उन्होंने लिखा है कि वो Women’s Economic and Social Think Tank नाम से एक एनजीओ चलाती हैं। जो यूरोपीय संसद के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी तौर पर महिला सशक्तिकरण के लिये काम करती है।
मादी शर्मा के ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि वो सोशल कैपिटलिस्ट और एक अंतराष्ट्रीय बिजनेस ब्रोकर हैं। लीक हुई ईमेल में उन्होंने लिखा है कि वो Women’s Economic and Social Think Tank नाम से एक एनजीओ चलाती हैं। जो यूरोपीय संसद के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी तौर पर महिला सशक्तिकरण के लिये काम करती है।
"We are extremely concerned that the population of Indian-Administered #Kashmir continues to be deprived of a wide range of human rights and we urge the Indian authorities to unlock the situation and fully restore the rights that are currently being denied," -- @UNHumanRights pic.twitter.com/GQYF6Jqroi
— UN Geneva (@UNGeneva) October 29, 2019
ताज़ा वीडियो