कोरोना वायरस: RDA का पीएम मोदी को पत्र, डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

कोरोना वायरस से लड़ाई में सबसे आगे कोई हैं तो वो स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. इनकी सेफ्टी की अव्वल है. रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पीपीई की ज़रूरतों से अवगत कराया है.
आरडीए ने अपने पत्र में लिखा है, "सोशल मीडिया पर पीपीई यानि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, टेस्टिंग किट और क्वारंटीन की सुविधाओं को लेकर हमारे फ्रंटलाइन हेल्थ वरकर्स- डॉक्टर्स, नर्स और सपोर्टिव स्टाफ्स अपनी मांगों को लेकर आगे आए हैं. अधिकारियों को इस सूचना को रचनात्मक रूप से देखना चाहिए."
आरडीए ने लिखा, "कोरोना महामारी में अपने साथियों और मरीज़ों के कल्याण के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना के बजाए उन्हें एक कठोर बैकलेश मिला है. सोशल मीडिया पर एक एक्टिव यूज़र होने के नाते आप डॉक्टर्स के हालात को समझ सकते हैं."
Also Read:
आरडीए ने लिखा, "कोरोना महामारी में अपने साथियों और मरीज़ों के कल्याण के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना के बजाए उन्हें एक कठोर बैकलेश मिला है. सोशल मीडिया पर एक एक्टिव यूज़र होने के नाते आप डॉक्टर्स के हालात को समझ सकते हैं."
ताज़ा वीडियो