पटियाला में निहंगों ने पुलिस पर किया हमला, ASI का हाथ काटा, 7 गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला ज़िले से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई है। रविवार सुबह यहाँ की सनोर सब्ज़ी मंडी के पास सिख निहंगों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। सारा मामला शुरू हुआ जब पुलिस ने निहंगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घर वापस जाने को कहा। इसके बाद निहंग सिखों ने सबसे पहले गाडी से पुलिस के बैरिकेड तोड़े और उसके बाद पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसवाले ज़ख़्मी हुए है और एक पुलिसवाले का हाथ कट गया है। सनोर मंडी का एक अधिकारी भी हिंसक झड़प में घायल हो गया।
घटना की जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब पुलिस दिनकर गुप्ता ने Twitter पर लिखा की ASI अमरजीत सिंह का इस हमले में हाथ कट गया है। उनका इलाज PGI चंडीगढ़ में चल रहा है। उन्होंने कहा हमला करने वालो निहंगों को जल्दी अरेस्ट कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने वाले 7 निहंगों को पुलिस ने बल्बेरा गांव के गुरूद्वारे से गिरफ्तार कर लिया है।
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने वाले 7 निहंगों को पुलिस ने बल्बेरा गांव के गुरूद्वारे से गिरफ्तार कर लिया है।
ताज़ा वीडियो