दिल्ली दंगे के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन भड़का

दिल्ली के सांप्रदायिक दंगे की आंच पड़ोसी देशों में पहुंच गई है. बांग्लादेश के साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान के शहरों में दिल्ली में हुए दंगे के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए जहां भारत विरोधी नारेबाज़ी की गई. प्रदर्शनकारियों ने दंगे के लिए पीएम मोदी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्हें निशाना बनाया है.
दिल्ली का सांप्रदायिक दंगा 10 दिन पहले ख़त्म हो चुका है लेकिन इसकी आंच अब पड़ोसी देश बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में पहुंच गई है. दोनों देशों के कई शहरों में जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन हो रहे हैं.
छह मार्च को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल में नागरिक संगठन बैनर पोस्टर लेकर शहर-ए-नौ पार्क में जमा हुए. बैनर पर पीएम मोदी की क्रॉस लगी तस्वीर थी और दिल्ली में मुसलमानों पर हुए दमन का ज़िक्र था. यहां नागरिक संगठनों ने दिल्ली दंगे पर भाषण दिया और फिर भारतीय दूतावास की तरफ बढ़ने लगे. हालांकि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को भारतीय दूतावास तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अफ़ग़ानिस्तान की अशरफ़ ग़नी की सरकार को भारत के साथ राजनयिक संबंध सख़्त कर लेने चाहिए.
छह मार्च को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल में नागरिक संगठन बैनर पोस्टर लेकर शहर-ए-नौ पार्क में जमा हुए. बैनर पर पीएम मोदी की क्रॉस लगी तस्वीर थी और दिल्ली में मुसलमानों पर हुए दमन का ज़िक्र था. यहां नागरिक संगठनों ने दिल्ली दंगे पर भाषण दिया और फिर भारतीय दूतावास की तरफ बढ़ने लगे. हालांकि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को भारतीय दूतावास तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अफ़ग़ानिस्तान की अशरफ़ ग़नी की सरकार को भारत के साथ राजनयिक संबंध सख़्त कर लेने चाहिए.
ताज़ा वीडियो