इंटरनेट बंद के कारण असम में ऑनलाइन न्यूज़ का बाज़ार ठप

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो चुका है। विरोधों को देखते हुए असम में इटंरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसी के साथ असम से चलने वाली लगभग न्यूज़ पोर्टल बंद पड़ी हैं। असम में ऑनलाइन अख़बारों की दफ्तरों में काम बंद है। दी असम ट्रीब्यून, दी सेंटिनल, नॉर्थ-ईस्ट टुडे सहित दैनिक जन्मभूमि जैसी वेबसाइट पर 11 दिसंबर की शाम के बाद से कोई अपडेट नहीं है।
दी असम ट्रीब्यून पर 11 दिसंबर को गुवाहाटी में कर्फ्यू लगने की आख़री ख़बर देखी गई है। जिसमें लिखा गया है कि पूरे राज्य में अस्थिर विरोध को देखते हुए अनिश्चित समय के लिये शाम 6:15 बजे से गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना की दो टुकड़ियों की फ्लैग मार्च के लिये तैनाती की गई है। दी असम ट्रीब्यून ने लिखा है गुवाहाटी का जीएस रोड एक ‘वॉर ज़ोन’ की मार्फ़त नज़र आ रहा है। दी असम ट्रीब्यून की हेड ऑफिस गुवाहाटी में है।
दी सेंटिनल पर 11 दिसंबर सुबह 9 बजे की लास्ट अपडेट देखी जा सकती है। पोर्टल ने आख़िरि ख़बर बीजेपी एमएलए के मृत्यू की लगाई है। वहीं दूसरी ख़बर 8:55 मिनट पर पब्लिश की गई है जो सीएबी से जुड़ी है। दी सेंटिनल ने लिखा है कि असम में 11 घंटे के लिये बंद बुलाया गया था। आमतौर पर जब शहरों में बंद का ऐलान किया जाता है तो लोग गली में जाकर क्रिकेट खेलने लगते हैं या अड्डेबाजी में शामिल हो जाते हैं। दी सेंटिनल के मुताबिक़ इस बंदी के दौरान सभी लोगों ने केन्द्र सरकार के ख़िलाफ सीएबी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दी सेंटिनल की हेड ऑफिस गुवाहाटी में है।
दी सेंटिनल पर 11 दिसंबर सुबह 9 बजे की लास्ट अपडेट देखी जा सकती है। पोर्टल ने आख़िरि ख़बर बीजेपी एमएलए के मृत्यू की लगाई है। वहीं दूसरी ख़बर 8:55 मिनट पर पब्लिश की गई है जो सीएबी से जुड़ी है। दी सेंटिनल ने लिखा है कि असम में 11 घंटे के लिये बंद बुलाया गया था। आमतौर पर जब शहरों में बंद का ऐलान किया जाता है तो लोग गली में जाकर क्रिकेट खेलने लगते हैं या अड्डेबाजी में शामिल हो जाते हैं। दी सेंटिनल के मुताबिक़ इस बंदी के दौरान सभी लोगों ने केन्द्र सरकार के ख़िलाफ सीएबी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दी सेंटिनल की हेड ऑफिस गुवाहाटी में है।
ताज़ा वीडियो