जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में 3 बीजेपी नेताओं की गोली मारकर हत्या, पीएम मोदी, उमर अब्दुलाह और महबूबा मुफ्ती ने की निंदा

by Ankush Choubey 2 years ago Views 2367

Jammu and Kashmir: 3 BJP leaders shot dead in Kulg
जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब गुरुवार की रात कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, रात करीब साढ़े 8 बजे कुलगाम पुलिस को वाईके पोरा गांव में एक आतंकवादी घटना के बारे में सूचना मिली, जहां आतंकवादियों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की. हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि आतंकवादियों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की, जिनकी पहचान कुलगाम भाजा युवा मोर्चा जिला महासचिव फिदा हुसैन यातू, कार्यकर्ता उमर राशिद और उमर रमजान हाजम से हुई, जो वाईके पुरा के रहने वाले थे.


पुलिस ने बताया कि फ़िलहाल जांच जारी है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.  बीजेपी कारकर्ताओं की हत्या के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया- अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं. जम्मू-कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे.  दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है.  ट्वीट किया- दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयावह खबर मिली. आतंकी हमले में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं की लक्षित हत्या की निंदा करता हूं.

पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया- कुलगाम में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवारों के प्रति संवेदना. आखिरकार, भारत सरकार की बीमार नीतियों की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों को ही जान गंवानी पड़ती है.

बीते महीने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में भी बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी गई थी. बडगाम के दलवाश गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता और ब्लॉक विकास पार्षद ब्लॉक खग को कथित तौर पर उनके घर पर गोली मार दी गई. 

सितम्बर में खग बडगाम के बीडीसी अध्यक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी के सरपंच भूपिंदर सिंह को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, अगस्त महीने में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता सज्जाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी महीने की चार तारीख को काजीगुंड के ही अखरान इलाके में बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद को आतंकियों ने मीर बाजार में गोली मार दी थी.

ताज़ा वीडियो