Indian Army Day: भारत रक्षा उपकरणों के लिए विदेशी आयात पर निर्भर

भारतीय सेना के महत्व और सैनिकों के बलिदान का सम्मान करने के लिए भारत हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाता है। इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल कोदंडेरा एम. करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
भारत अपनी आज़ादी के 75वें साल में है लेकिन आज भी भारतीय सेना विदेशी हथियारों के साथ सीमा पर तैनात हैं। भारत सैन्य साज़ो-सामान से लेकर फाइटर जेट, सैन्य हेलिकॉप्टर और यहां तक अत्याधुनिक राइफल्स के लिए भी विदेशी इंपोर्ट पर निर्भर है।
भारत दुनिया में हथियार आयातकों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। भारत का वैश्विक रक्षा आयात में हिस्सेदारी 9.5 फीसदी है। सऊदी अरब कुल वैश्विक रक्षा आयात का 11 फीसदी आयात करता है।
भारत दुनिया में हथियार आयातकों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। भारत का वैश्विक रक्षा आयात में हिस्सेदारी 9.5 फीसदी है। सऊदी अरब कुल वैश्विक रक्षा आयात का 11 फीसदी आयात करता है।
ताज़ा वीडियो