फ़ातिमा के लिए इंसाफ की मांग देशभर में तेज़, शास्त्री भवन के बाहर AISA का प्रर्दशन

आईआईटी मद्रास के हॉस्टल में खुदकुशी करने वाली 19 साल की छात्रा फ़ातिमा लतीफ़ के लिए इंसाफ की मांग चैन्नई से दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली में AISA ने शास्त्री भवन के बाहर प्रर्दशन कर फ़ातिमा की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की।
9 नंवबर को आईआईटी मद्रास के सरयू हॉस्टल में खुदकुशी करने वाली छात्रा फ़ातिमा लतीफ़ को इंसाफ दिलाने की मांग देशभर में तेज़ हो गई है। देश के कई शिक्षण संस्थानों में फ़ातिमा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए छात्रों ने विराध प्रर्दशन किया। शनिवार को छात्र संगठन AISA यानि ऑल इंड़िया स्टूडेंट एसोसिएशन ने दिल्ली में मानव संसाधन मंत्रालय के बाहर विरोध प्रर्दशन किया. विरोध प्रर्दशन के दौरान छात्रों ने दलित और अल्पसंख्यक सुमदाय के छात्रों से IIT और अन्य बड़े शिक्षण संस्थानों में हो रहे उत्पीड़न पर सवाल ख़डे किये।
Also Read: उत्तर प्रदेश: उन्नाव में ज़मीन खाली करवाने को लेकर किसान और सरकारी अफसरों के बीच मारपीट
वीडियो देखिये इस विरोध प्रर्दशन के दौरान जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष एन सांई बालाजी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि फ़ातिमा के मोबाइल से मिले सुसाइड़ नोट में आईआईटी मद्रास के प्रोफ़ेसर सुदर्शन पद्मनाभन और मिलिंद ब्रह्मे के नामों का ज़िक्र है तो उनपर कार्रवाई हो.
वीडियो देखिये इस विरोध प्रर्दशन के दौरान जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष एन सांई बालाजी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि फ़ातिमा के मोबाइल से मिले सुसाइड़ नोट में आईआईटी मद्रास के प्रोफ़ेसर सुदर्शन पद्मनाभन और मिलिंद ब्रह्मे के नामों का ज़िक्र है तो उनपर कार्रवाई हो.